प्राकृति का रंग भरता कसौली

 हिमाचल प्रदेश: पर्यटकों को बाहें फैलाकर बुलाता है कसौली

हिमाचल प्रदेश का कसौली एक खूबसूरत और सस्ता पर्यटन स्थल है. यहां हर मौसम में प्राकृतिक की सुन्दरता का उत्फ उठाया जा सकता है. कुछ लोगों के अनुसार, कसौली का नाम यहां स्थित नदी कौसल्या पर रखा गया है. प्रचलित मान्यता यह भी है कि इसके नाम का मूल ‘कुसुमावली’ है, जिसका अर्थ है ‘फूलों की कतार'. कसौली जाने पर दूसरी मान्यता ही सबसे ज्यादा सटीक बैठती है क्योंकि यहां प्रत्येक ऋतु, मौसम में तरह-तरह के रंग-बिरंगे फूल इस जगह को और भी ज्यादा आकर्षिक बनाते हैं, जो पर्यटकों का मन मोह लेता है.

 
 
Don't Miss