जाने मानव कंकाल के तथ्यों के बारे में

PICS: मानव कंकाल के चौंका देने वाले तथ्य

हाथ-पैरों में : शरीर की आधी से ज्यादा हड्डियां हाथ और पैरों में होती हैं शरीर में हड्डियों का विभाजन समान नहीं होता है. हाथ-पैरों में अन्य के बजाय ज्यादा हड्डियां होती हैं. हाथ में 27 और पैर में 26 हड्डियां होती हैं. इसका मतलब है कि दोनों हाथों और दोनों पैरों में मिलाकर 106 हड्डियां होती हैं. इस प्रकार आपके शरीर की आधी से ज्यादा हड्डियां हाथ और पैरों में ही होती हैं.

 
 
Don't Miss