- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- ‘द बिगेस्ट थिंग्स ऑफ द वर्ल्ड’

सबसे ऊंचा पुल ‘द मिलाउ’-पश्चिमी फ्रांस में मिलाउ के नजदीक टार्न नदी घाटी पर बना केबल आधारित सड़क पुल दुनिया का सबसे ऊंचा पुल है. फ्रांसीसी इंजीनियर माइकल विलरेजेक्स और ब्रिटिश आर्किटेक्ट नार्मन फोस्टर द्वारा डिजाइन किये गये इस पुल की अपने आधार से अधिकतम ऊंचाई 343 मीटर (1,125 फीट) है. यह पुल दुनिया के सबसे ऊंचे पुलों में 12वां है. यह 14 दिसम्बर 2004 को तैयार हुआ. 16 दिसम्बर को यह यातायात के लिए खोला गया.
Don't Miss