- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- ‘द बिगेस्ट थिंग्स ऑफ द वर्ल्ड’

विशाल फेरी व्हील-सिंगापुर स्थित ‘सिंगापुर फ्लायर’ नामक फेरिस झूला इस समय दुनिया का सबसे ऊंचा झूला है. इसका निर्माण 2005 से 2008 के बीच हुआ. इसके संचालक इसे ‘ऑब्जव्रेशन व्हील’ कहते हैं . यह 42 मंजिल जितना ऊंचा है. इसकी कुल ऊंचाई 165 मीटर (541 फीट) है. यह चीन के ‘स्टार ऑफ नानचिंग’ से 5 मीटर ऊंचा और ‘लंदन आई’ से 30 मीटर ऊंचा है. इस झूले से पूरे शहर तथा इससे बाहर इंडोनेशियाई द्वीपों का शानदार नजारा दिखायी देता है.
Don't Miss