- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- ‘द बिगेस्ट थिंग्स ऑफ द वर्ल्ड’

ग्रेट वाल ऑफ चाइना-चीन की महान दीवार को दुनिया के महानतम आश्चयरे में से एक माना जाता है. ‘यूनेस्को’ ने 1987 में इसे विश्व विरासत घोषित किया. एक विशालकाय आड़े-तिरछे ड्रैगन की तरह चीन की यह ग्रेट वाल पर्वतों, पठारों, मैदानों, रे गिस्तानों और घास के मैदानों से होकर गुजरती है. यह पूर्वी चीन से पश्चिमी चीन तक करीब 8,851 किलोमीटर लंबी है. इसका इतिहास 2000 वर्षो से ज्यादा पुराना है. इसके कुछ हिस्से खंडहर होकर गायब भी हो चुके हैं, फिर भी यह शानदार वास्तुशिल्प और ऐतिहासिक महत्व के चलते दुनिया के सबसे ज्यादा आकर्षक स्थलों में शुमार है.
Don't Miss