‘द बिगेस्ट थिंग्स ऑफ द वर्ल्ड’

‘द बिगेस्ट थिंग्स ऑफ द वर्ल्ड’

ग्रैंड कैन्यन-अमेरिका के एरिजोना राज्य में कोलोराडो और उसकी सहायक नदियों द्वारा करोड़ों वर्षो के अंतराल पर चट्टानों की परतों को काट-काट कर बनायी गयी यह दुनिया की सबसे बड़ी घाटी (कैन्यन) है. ग्रैंड कैन्यन का निर्माण तब हुआ जब कोलोराडो पठार पृथ्वी की भीतरी हलचलों के कारण ऊपर उठ रहा था. ग्रैंड कैन्यन की लंबाई 446 किलोमीटर और गहराई 6,000 फीट से भी ज्यादा है. पृथ्वी का 2 अरब वर्षों का भूगर्भिक इतिहास इसमें मौजूद है.

 
 
Don't Miss