इन बातों को ध्यान में रखें और जमकर खेलें HOLI

अब रंगों से डर कैसा, इन बातों को ध्यान में रखें और जमकर खेलें HOLI

कुछ लोग होली खेलने के पहले बाल यह सोचकर नहीं धुलते हैं कि रंग खेलने से बाल गंदे होने ही हैं, लेकिन पहले से गंदे बाल में रंग लगने से आपके बालों को और नुकसान पहुंच सकता है और बाल रुखे हो सकते हैं, इसलिए बाल धुलकर, सुखाने के बाद बालों में अच्छी तरह से तेल लगाकर ही होली खेलने निकलें.

 
 
Don't Miss