जल्द मिलेगा हवन-भस्म से बना जैविक आम

अब बाजार में मिलेगा हवन, भस्म से बना जैविक आम

जहरीले रासायनिक कीटनाशकों के छिड़काव से तैयार आम की जगह अब लोग हवन, भस्म और जैविक तरीके से तैयार आम का स्वाद ले सकेंगे जो देखने में भी आकर्षक होगा और उसका स्वाद भी अनूठा होगा. उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के हसनगंज गांव के कुछ किसानों ने जैविक आम का उत्पादन शुरू करने का दावा किया है जो न केवल अपने बाग की कीड़ों के प्रकोप से बचाने के लिये वहां प्रतिदिन हवन करते हैं बल्कि इसके लिये जैविक कीटनाशक भी तैयार करते हैं. ये किसान हवन से निकली भस्म का उपयोग आम के मंजर को सुरक्षित बचाने के लिये करते हैं. हसनगंज गांव में जैविक विधि से आम का उत्पादन करने वाले किसानों की संख्या काफी कम है लेकिन उनका दावा है कि इस विधि से न केवल आम का उत्पादन बढा है बल्कि बार-बार रासायनिक कीटनाशकों के छिड़काव के कारण आम के पेड़ सूखने की बीमारी से भी उन्होंने निजात पा लिया है. ये किसान दशहरी, चौसा, लंगडा, फजली और कुछ देसी किस्म के आमों का उत्पादन करते हैं.

 
 
Don't Miss