एप्पल वेनिगर एक पंथ दो काज

 एप्पल वेनिगर के खाने के साथ-साथ लगाने के भी बड़े फायदे

एप्पल वेनिगर कुछ लोग बहुत पसंद करते हैं और कुछ नहीं लेकिन आपको यह जानकर और ज्यादा हैरत होगी की एप्पल वेनिगर यानी सेब का सिरका खाने से ही नहीं लगाने से भी फायदा होता है. सिरका एक ऐसी जरूरी सामग्री है जो भारत के हर रसोई में पाई जाती है. एप्पल साइडर वेनिगर जो सेब से बनाया जाता है. यह सिरका काफी तेज होता है इसलिए इसे सीधा लगाने से बचें. सिरके का प्रयोग शरीर के स्वास्थ्य के लिए कई रूपों में किया जाता है. इतना ही नहीं सिरका कई प्रकार का होता है. क्या आप जानते हैं आयुर्वेद में सिरके का प्रयोग औषधि के रूप में किया जाता है. सिरका हर प्रकार से अच्छा होता है. इसे खाने से स्वास्थ्य बनता है तो शरीर पर लगाने से चमक और दाग धब्बों से छुटकारा मिलता है. आगे की तस्वीरों से जाने कि सिरका त्वचा के लिए किस प्रकार से अच्छा साबित हो सकता है.

 
 
Don't Miss