KISS की बजाय थप्पड़ ना मिल जाए

PICS: चूमने से पहले पूछना चाहिए, चूमूं की नहीं..

प्यार भरे रिश्ते की अहमियत हर कोई समझता है इसलिए कुछ भी करने से एक बार जरूर सोच लेना चाहिए. और वो भी अगर बात किस करने की हो तो इस मामले में थोड़ी तहज़ीब दिखाने की जरूरत है नहीं तो हो सकता है कि आपका पार्टनर बुरा मान जाए. कहते हैं कि अगर एक परफेक्ट किस आपके प्यार भरी लाइफ में सक्सेस को रजिस्टर करती है तो वहीं एक घटिया और अनचाहा किस प्यार के इस सफर को पूरा होने से पहले ही खत्म करने के लिए काफी हो सकता है. चर्चा का विषय यह भी है कि यौन व्यवहार कब अनुचित होता है और सीमा लांघकर अपराध बन जाता है. आपसी सहमति की लक्ष्मण रेखा क्या और कहाँ है ये जानना बेहद जरूरी है.क्या सही शिष्टाचार यही होता है कि किस करने से पहले पूछ लिया जाए. ताकि पता चल जाए कि सामने वाला भी तैयार है या नहीं. पूछना चाहिए क्या मैं आपको अभी चूम सकता हूँ? आपसी सहमति और इसकी परिभाषा को लेकर पूरी दुनिया में बहस चल रही है. इसी हफ्ते अमरीका के कैलीफोर्निया में विश्वविद्यालयों में एक नया कानून लागू करने पर बहस हो रही है. इसके अनुसार यौन संबंधों से पहले दोनों पक्षों को आपसी सहमति जरूरी होगी. आइए बताते हैं बेहतरीन किस के 10 टिप्स, जो आपको बनाएंगे स्मार्ट किसर

 
 
Don't Miss