She के लिए She taxi

Pics : केरल में चल पड़ी She taxi

केरल सरकार ने महिलाओं के लिए she texi सर्विस की शुरुआत की है. इसे चलाने वाली भी महिला है, और इसकी पैसेंजर भी केवल महिलाएं ही होंगी. दिल्ली में उबर कैब रेप कांड के बाद इस मुहिम की शुरुआत की गई है. सरकार ने महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत शी टैक्सी की शुरुआत की है. यह सेवा चौबीसों घंटे मिलेगी. खास बात यह है कि she texi में केवल महिला यात्री नहीं, बल्कि महिला ड्राइवरों की सुरक्षा का भी ख्याल रखा गया है. इन टैक्सियों पर जीपीएस के जरिए कंट्रोल रूम से नजर रखी जा रही है. टैक्सी में यात्री और ड्राइवर दोनों के लिए इमरजेंसी बटन भी लगाए गए हैं जिससे वो अलार्म बजा सकें.

 
 
Don't Miss