दौड़ने से तेज होता है दिमाग, बढ़ती है याददाश्त

PICS: दौड़ने से तेज होता है दिमाग, बढ़ती है याददाश्त

शोध के दौरान ‘कैथेप्सीन बी’ स्रवित करने वाले चूहों और इसे स्रवित नहीं करने वाले चूहों के बीच एक सप्ताह तक पानी के अंदर कई स्लैब की मदद से भूलभुलैया खेल का आयोजन किया गया. इसमें शोधकर्ताओं ने पाया कि बिना ‘कैथेप्सीन बी’ वाला चूहे छिपे प्लेटफार्म का पता लगाने में असफल रहे जबकि ‘कैथेप्सीन बी’ की क्षमतावाले चूहे को रोजाना तैराकी से पहले दौड़ाया गया तो वह इस प्लेटफार्म का पता लगाने में सफल रहे.

 
 
Don't Miss