ये झूले हैं अजब गजब

PICS: देखें दुनिया के ये अलबेले झूले

नयी सदी के आगमन को यादगार बनाने के लिए लंदन की टेम्स नदी के किनारे 443 फीट ऊंचा विशाल झूला लगाया गया है. यह टेम्स नदी के ऊपर क्षितिज रूप से जोड़ा गया है. इसे छह क्रेनों और हाइड्रोलिक लिफ्ट की मदद से खड़ा किया गया है. दुनिया के इस विशाल झूले का वजन 1500 टन है. ‘ब्रिटिश एयरवेज लंदन आई’ नामक धीरे-धीरे घूमने वाले इस झूले पर बैठ कर लोग लंदन शहर का विहंगम नजारा देख सकते हैं. इस झूले की कल्पना वास्तुविद् डेविक मार्क और जूनिया फील्ड ने की थी. झूले को बनाने में दो करोड़ पौंड से भी अधिक लागत आयी है. धीरे-धीरे घूमने वाला यह झूला कभी रुकेगा नहीं. पर्यटकों की धीमी गति पर इसमें बैठने की सुविधा रहेगी और वे आकाश से लंदन को पूरी तरह से निहार सकेंगे.

 
 
Don't Miss