RM मैनेजर बन उज्जवल करें भविष्य

रिलेशनशिप मैनेजर: महत्वपूर्ण पद है संपर्क प्रबंधक यानी आरएम का

योग्यता: 12वीं व स्नातक डिग्री के अतिरिक्त यदि आपने कोई बैंकिंग के क्षेत्र में सार्टीफिकेट, डिप्लोमा या पीजी डिप्लोमा जैसे कोर्स कर चुके हैं तो आपके बैंकिंग व फाइनेंशियल सेक्टर में जाने की राह आसान हो जाती है. क्योंकि प्रशिक्षण के दौरान आपको टेलीसेल्स, टेलीमार्केटिंग, फाइनेंशियल सर्विसेस, क्रास सेलिंग, आउटबाउंड, कस्टमर केयर, वाइस प्रोसेस, सेल्स, टेलीकालिंग, कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव, बढ़िया बातचीत की शैली का प्रशिक्षण दिया जाता है. इसके अलावा आप में तुरंत फैसला लेने का साहस होना चाहिए तथा ग्राहक के किसी भी सवाल का संतोषजनक जवाब देने में निपुण होकर अपनी कंपनी के सभी-उत्पादों का भली प्रकार का ज्ञान रखना चाहिए.

 
 
Don't Miss