अल्लाह के नाम एक महीना

 अल्लाह की खिदमत का महीना रमजान

इस्लामिक कैलेण्डर के दसवें महीने की पहली तारीख को चांद दिखने और तीस रोजे निर्विघ्न खुदा की इबादत के साथ पूरे होने की खुशी में ईद-उल-फितर मनाया जाता है. ईद-उल-फितर की शुरुआत जंग-ए-बदर के बाद सन 624 ईसवी के पैगम्बर मोहम्मद साहब द्वारा ईद मनाने से हुई थी. रमजान साल का एक अनूठा महीना होता है. इस महीने में हर मुसलमान जहां ज्यादा से ज्यादा समय अल्लाह की रहमत में गुजारना चाहता है, वहीं वह स्वयं को सुधारने और खुदा के बंदों के चेहरे पर खुशियां लाने के लिए उनके हर गम में शरीक होता है. जो खुदा के बंदे पैसों से मोहताज हैं, भूखे हैं, लाचार हैं उनकी हर हाल में मदद कर उन्हें बराबरी पर लाने की कोशिश की जाती है.

 
 
Don't Miss