जानिए, इस साल राखी का शुभ मुहूर्त

दोपहर बाद भाइयों की कलाई पर सजेगी राखी, ये है रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त

शास्त्र सम्मत है कि भद्रा के बाद ही रक्षाबंधन किया जाता है. इस दिन बहनें भाइयों को तिलक लगाकर, मिष्ठान खिलाकर रक्षा सूत्र इस कामना के साथ बांधती हैं कि वह जीवन पर्यत अपनी बहन की रक्षा करें. लोकाचार में ब्राह्मण अपने यजमानों को रक्षाकवच बांधते हैं.

 
 
Don't Miss