PPF खाते को निष्क्रिय होने से बचाएं

PICS : निष्क्रिय PPF खाते को जल्द चालू करा के इसे बचाएं

क्या है प्रक्रिया : पीपीएफ खाते को फिर से चालू कराने की प्रक्रिया एकदम आसान है. आपका जिस भी बैंक या डाकघर की शाखा में खाता है, वहां एक अनुरोध पत्र देना होगा. इसके जरिए आपको शाखा प्रबंधक को बताना होगा कि अपरिहार्य कारणों से खाते में रकम जमा नहीं हो पाई थी. अब मैं इसे फिर से चालू कराना चाहता हूं. शाखा प्रबंधक आपके अनुरोध पत्र पर विचार करके आगे की कार्रवाई शुरू कर देगा. एक वित्त वर्ष के दौरान डाकघर में न्यूनतम 500 रूपए जमा कराना अनिवार्य है. कुछ बैंकों में यह न्यूनतम राशि 1000 रूपए भी निर्धारित कर रखी है. बकाए का भुगतान जाहिर है पीपीएफ खाता चालू रखने के लिए इसमें प्रत्येक वित्त वर्ष में न्यूनतम 500 रूपए जमा कराने की शर्त जुड़ी है.

 
 
Don't Miss