आसानी से बदलेंगे पुराने, घिसे अंग

 खुद बदल सकते हैं पुराने, घिसे अंग

विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले 10-15 साल के बाद आदमी खुद अपने शरीर पर ‘थिगलियां’ लगाना शुरू कर देगा. वह अपने पुराने और घिस चुके अंगों को और अपनी मांसपेशियों के संयोजी ऊतकों को, जब मन होगा, खुद ही बदल लिया करेगा. जापान में एक क्लीनिकल अनुसंधान के दौरान कोशिका-चिकित्सा (या सेल-थैरेपी) की सहायता से मानव-हृदय के ऊतकों को नया जीवन दिया जाता है. रूस में विशेष जैविकिरएक्टरों में न सिर्फ संयोजी ऊतकों का विकास किया जाता है, बल्कि नए मानव-अंगों को भी विकसित किया जाता है.

 
 
Don't Miss