- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- कुंभ मेला: आज माघी पूर्णिमा का स्नान, श्रद्धालुओं का उमड़ा रेला

पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के जवान सीटी बजाकर स्नान कर चुके स्नानार्थियों से घाट खाली करने की अपील कर रहे थे, लेकिन श्रद्धालु अपनी ही धुन में मां गंगा की गोद छोड़ने को तैयार ही नहीं थे। महिलाएं स्नान के बाद घाट पर ही पूजा-पाठ और दीप-दान करने में मश्गूल नजर थी। घुड़सवार पुलिस के सिपाही सीटी बजाकर लोगों को इधर से उधर जाने की मनाही करते नजर आ रहे थे ,लेकिन सेल्फी लेने वालों पर उनके आदेश का कोई फर्क पड़ता नजर नहीं आ रहा था और वे तभी हटते थे,जब उनका सेल्फी शाट पूरा हो जाता था।
Don't Miss