कुंभ मेला: आज माघी पूर्णिमा का स्नान, श्रद्धालुओं का उमड़ा रेला

कुंभ मेला : प्रयाग में आज माघी पूर्णिमा का स्नान, श्रद्धालुओं का उमड़ा रेला

पुलवामा आतंकी हमले के बाद बदली परिस्थितियों में कुम्भ मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये । पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान हथियार के साथ तैनात है। संगम नोज कमांडो के हवाले किया गया है। पीएसी और एनडीआरएफ के बाढ़ राहत दल जल में तैनात हैं। मेला क्षेत्र में 39 कंपनी अर्ध सैनिक बल, 12 कपनी पीएसी के साथ दस कंपनी एसडीआरएफ की लगाई गयी है। संगम नोज पर एटीएस और एनएसजी के कमांडो तैनात किए गये हैं। फायर ब्रिगेड़, एसटीएफ,बीडीडीएस समेत बडी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है।

 
 
Don't Miss