पर्यटकों के लिए जन्नत है लेह

PICS: लेह: आकर्षण का केंद्र है पर्यटकों के लिए

लेह प्रसिद्ध भारतीय नदी सिंधु के किनारे है. इंडस या सिंधु नदी इस क्षेत्र के सौन्दर्य में चारचांद लगा देती है. सिंधु नदी आगे जाकर निम्मू घाटी में जान्सकार नदी में मिलती है. इन दोनों नदियों के मिलन का सौन्दर्य का शब्दों में वर्णन नही किया जा सकता है. वास्तव में यहां की सुन्दरता, रहस्य, धर्म एवं शांति पर्यटकों को मोह लेती है. लेह बौद्ध मंदिरों और मठों के लिए प्रसिद्ध है. इन मठों को ‘गोंपा’ कहते हैं. गोंपा का शाब्दिक अर्थ है-एकांत स्थान. वास्तव में यहां के मठ और बौद्ध मंदिर पुराने दस्तावेजों और चित्रों को सुरक्षित रखने के स्थान हैं. यहां दर्शनीय स्थलों से परिचय-

 
 
Don't Miss