पितृपक्ष में ऐसे करें तर्पण

जानिए-पितृपक्ष में ऐसे करें तर्पण, सोमवार से

पितरों के सम्मान के दिन पितृपक्ष सोमवार से शुरू हो गया. इन दिनों में किये जाने वाले तर्पण से पितर घर-परिवार को आशीर्वाद देते हैं. पूर्णिमा और प्रौष्ठपदी का श्राद्ध सोमवार को है, जो सुबह 11:02 बजे के बाद शुरू होगा. पितृपक्ष का समापन अमावस्या 24 सितम्बर को होगा. श्राद्ध दिनों को कनागत भी कहते हैं. इस दौरान शुभ कार्य या नये कपड़ों की खरीदारी नहीं की जाती. शास्त्रों के अनुसार मनुष्य के लिए तीन ऋण कहे गये हैं. देव, ऋषि और पितृ ऋण. इनमें से पितृ ऋण को श्राद्ध करके उतारना आवश्यक होता है.

 
 
Don't Miss