Pics: महिलाओं के Sex बिहेवियर का रहस्य?

 महिलाओं का Sex बिहेवियर क्यों बना हुआ है रहस्य?

महिलाओं की सेक्स संबंधित गतिविधि को समझने के लिए कई रिसर्च किये जाते रहते हैं. खासकर साथी चुनने और सेक्स बिहेवियर पर शोधकर्ताओं की नजर रहती है. एक रिसर्च में बताया गया है कि जब महिलाएं अपने साथी का चुनाव करती हैं तो उसके दिमाग में पाया जाने वाला न्यूरॉन का एक छोटा सा समूह यह तय करता है कि उसका मित्र कैसा होगा और वह कब उसके साथ डेटिंग पर जायेगी और कब नहीं. हॉवर्ड हयूग्स मेडिकल इंस्टीट्यूट के डॉ ब्रूस बेकर ने बताया कि न्यूरल मेकानिज्म की समझ से यह जाना जा सकता है कि किस तरह से महिलाओं के दिमाग की सेंसरी सूचना उन्हें सेक्स के लिए प्रेरित करती है. इसके जरिये अलग- अलग प्रजातियों के सेक्स बिहेवियर को समझा जा सकता है. डॉ जेनिफर ब्रूसेल्स ने अध्ययन में बताया कि सेक्सुअल कोर्टशिप आदान- प्रदान की प्रक्रिया है जिसमें पुरूष और महिला संकेतों को तबतक छोड़ते और ग्रहण करते हैं, जबतक कि वे उस बिंदु तक नहीं पहुंच जाते जहां संभोग की प्रक्रिया शुरू होती है और महिला अपने साथी को नजरअंदाज करने की बजाय रोकने का संकेत देती हैं.

 
 
Don't Miss