क्यों मनाते हैं बकरीद और क्या है कुर्बानी की अहमियत?

जानिए, क्यों मनाते हैं बकरीद और क्या है कुर्बानी की अहमियत?

पहला बड़ा इम्तहान उस वक्त लिया गया जब उनके बेटे इस्माईल मां की गोद में थे. उस वक्त हाजरा अपने बेटे की प्यास बुझाने के लिए आसपास के इलाकों खासकर दो पहाड़ियों अल-सफा और अल-मरवा पर भटकती रहीं, लेकिन कहीं पानी की एक बूंद नहीं मिली. कहा जाता है कि मां की तड़प और मासूम इस्माईल की प्यास को देखते हुए खुदा ने रेगिस्तान से ‘जमजम’ को इजात कर दिया. आज दुनिया भर के मुसलमानों के लिए यह पानी सबसे पाक है. ये दोनों पहाड़ियां भी हज के सफर पर जाने वालों के लिए खासी अहम हैं.

 
 
Don't Miss