Age बढ़ने पर Weight Loss मुश्किल

उम्र बढ़ने पर वजन घटाना क्यों होता है मुश्किल

वैज्ञानिकों के मुताबिक एक खास ‘फैट’(वसा) के कम सक्रिय होने के कारण अधेड़ उम्र में पहुंचने पर शरीर में कई जगह वसा जमनी शुरू हो जाती है. गुड ब्राउन फैट और बैड व्हाइट फैट : जापान के वैज्ञानिकों के अनुसार दो तरह का ‘फैट’ (वसा) होता है. इसमें एक ‘गुड ब्राउन फैट’ है जबकि दू सरा ‘बैड व्हाइट फैट’ है. ‘गुड ब्राउन फैट’ शरीर में मेटाबालिज्म को बढ़ाकर शरीर में ऊर्जा बढ़ाता है. जब तक गुड ब्राउन फैट सक्रिय रहता है, तब तक मेटाबालिज्म प्रक्रिया तेज होने के कारण वह बैड व्हाइट फैट को जलाता (बर्न) करता रहता है. इस कारण फैट जमा नहीं हो पाता जिससे मोटापा नहीं बढ़ता.

 
 
Don't Miss