मां पार्वती ने हठ करके बनवाई थी स्वर्णनगरी लंका

मां पार्वती ने किया था हठ, भोले शंकर ने करवाया था स्वर्ण नगरी लंका का निर्माण

उस महल की सुन्दरता को देख कर सभी प्रसन्न और चकित थे. विश्रवा नामक महर्षि ने उस नगर की वास्तुप्रतिष्ठा की. वास्तु प्रतिष्ठा के बाद जब भोले नाथ ने महर्षि विश्रवा से पूछा की मांगिए आपको क्या दक्षिणा चाहिए तो उन्होंने दान स्वरूप सोने की लंका ही मांग ली. शिव ने खुश होकर उन्हें तथास्तु कह दिया. ये देखकर मां पार्वती बहुत क्रोधित हो गईं.

 
 
Don't Miss