मां पार्वती ने हठ करके बनवाई थी स्वर्णनगरी लंका

मां पार्वती ने किया था हठ, भोले शंकर ने करवाया था स्वर्ण नगरी लंका का निर्माण

उन्होंने महर्षि विश्रवा को श्राप दिया की तुमने भोलेनाथ के भोले पन का फायदा उठाया है और हमसे ये महल मांगकर हमें बेघर कर दिया. मैं तुम्हें श्राप देती हूं कि जिस महल को तुमने हमसे मांगा है तेरे इसी महल को शिव का 11वां अवतार जलाकर भस्म कर देगा. मां पार्वती के श्राप के कारण ही शिव के 11वें अवतार यानि हनुमान जी ने रावण की सोने की लंका को जलाकर भस्म कर दिया था.

 
 
Don't Miss