- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- वर्चुअल क्लोन अब आपके लिए देगा इंटरव्यू

प्रोसेसर स्पीड और ग्राफिक कार्ड: विशेषज्ञों का कहना है कि प्रार्थी जिन साइटों को नियमित इस्तेमाल करता है, उनके जरिए उससे मिलना व उसको समझना अधिक प्रभावी है बजाए भर्ती करने के परंपरागत तरीकों से. हालांकि सेकेंड लाइफ को फेसबुक या माईस्पेस की तरह ज्यादा नहीं जाना जाता. लेकिन मई के उसके मेले में 4,31,000 विजिटर आये. फिर जिन एम्प्लॉयर्स ने इस साइट को रेक्रूटमेंट के लिए प्रयोग किया, उन्हें अच्छाखासा लाभ हुआ. कुछ लोगों के लिए भर्ती का यह तरीका बहुत नया व अनोखा हो सकता है, लेकिन सेकेंड लाइफ के यूजर्स के लिए ऐसा नहीं है. बहरहाल शर्त यह है कि इसमें हिस्सेदार बनने के लिए आपके पास प्रोसेसर स्पीड होनी चाहिए और ग्राफिक कार्ड भी ताकि सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड किया जा सके.
Don't Miss