- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- वर्चुअल क्लोन अब आपके लिए देगा इंटरव्यू

वर्चुअल र्वल्ड: कुछ साल पहले सेकेंड लाइफ का जो रेक्रूटमेंट बेन एंड कंपनी ने होस्ट किया था, उसमें एक अवतार गिर गया और ऐसा प्रतीत हुआ जैसे वह सो रहा हो. सेकेंड लाइफ पर रेक्रूटमेंट की प्रक्रिया छोटी कंपनी के जरिए शुरू हुई. वह इस साइट का प्रयोग अपने उत्पादों की मार्केटिंग करने के लिए कर रही थी. वह अकसर उन लोगों को ही हायर कर लेती थी जो ग्राहक के तौर पर उनकी बिल्डिंग को विजिट करते थे. अब अन्य एम्प्लॉयर्स संभावित कर्मचारियों को वर्चुअल र्वल्ड पर आमंत्रित कर रहे हैं और उनसे अवतार के रूप में मिल रहे हैं.
Don't Miss