वर्चुअल क्लोन अब आपके लिए देगा इंटरव्यू

PICS: वर्चुअल क्लोन अब आपके लिए देगा इंटरव्यू

वर्चुअल र्वल्ड में इंटरव्यू: टीएमपी का अगर ऑनलाइन ट्रेनिंग कोर्स कर लिया जाएं तो रेक्रूटमेंट में आसानी होती है. एक प्रार्थी का कहना है, ‘मैंने कैरेक्टर पर काम करने के लिए और उसको किस तरह से बनाया जाए, पर छह घंटे लगाया. मैंने अपने अवतार का नाम स्टीफन रखा लेकिन मेरी समझ में यह नहीं आया कि अवतार को इंटरव्यू के लिए सूट कैसा पहनाया जाए? जब बड़ी देर तक सोचने के बाद भी समझ में नहीं आया तो मैंने उसे जींस और स्वेटर पहना दिया’. लेकिन इस किस्म की दिक्कतें सिर्फ इंटरव्यू देने वालों को ही नहीं आतीं बल्कि कंपनी एग्जीक्यूटिव्स को भी आती हैं क्योंकि वे वर्चुअल र्वल्ड में इंटरव्यू करने का तरीका नहीं जानते.

 
 
Don't Miss