वर्चुअल क्लोन अब आपके लिए देगा इंटरव्यू

PICS: वर्चुअल क्लोन अब आपके लिए देगा इंटरव्यू

वर्चुअल जॉब मेला: बड़ी कंपनियों ने इस माध्यम को टेस्ट किया है और उन्हें यह उपयोगी लगा है. एक समय टीएमपी र्वल्डवाइड एडवर्टाइजिंग एंड कम्युनिकेशन एलएनसी ने एम्प्लॉयर्स के साथ एक वर्चुअल जॉब मेला आयोजित किया. इसमें हेवलेट पैर्कड, माइक्रोसॉफ्ट, वेरीजोन और सोढैक्सो अलायंस दक्षिण अफ्रीका ने हिस्सा लिया था. रेक्रूटमेंट के लिए सेकेंड लाइफ का प्रयोग इस बात को साबित करता है कि एम्प्लॉयर्स अब मशहूर वेबसाइट्स का इस्तेमाल टैलेंट सर्च के लिए कर रहे हैं. एम्प्लॉयर्स ने संभावित कर्मचारियों के लिए फेसबुक पर पेजेज भी सेटअप कर दिये हैं. ध्यान रहे कि फेसबुक मशहूर सोशल नेटवर्किंग साइट है. एम्प्लॉयर्स ने रेक्रूटमेंट वीडियो गूगल व यू-ट्यूब पर पोस्ट किए हैं. कुछ कंपनी संभावित कर्मचारियों को न्यूज कोर, माईस्पेस आदि सोशल नेटवर्किंग साइटों पर भी तलाशती हैं. लेकिन सेकेंड लाइफ पर वे प्रार्थी जो तकनीक से कम वाकिफ हैं, भी अपनी शूटिंग अपने आप कर लेते हैं. हालांकि शुरू-शुरू में अपने अवतार यानी अपने वर्चुअल अस्तित्व को डिजाइन व नियंत्रित करना कठिन होता है.

 
 
Don't Miss