क्या सही है अापकी कार पार्किंग की दिशा?

वास्तु टिप्स: क्या सही है अापकी कार पार्किंग की दिशा?

असंतुलित दक्षिण-पूर्व दिशा में अपनी कार को पार्क करने की वजह से यह असामान्य स्थिति घटित हो जाती है. वास्तु के अनुसार, दक्षिण-पूर्व को आग का क्षेत्र माना जाता है. यदि संतुलन की स्थिति हो तो आग एक रक्षक की भूमिका निभाता है लेकिन यदि यह असंतुलन की स्थिति में हो तो आग दुर्घटनाओं का कारण बनता है. यदि आपकी कार ब्लू या सिल्वर ब्लू या काले रंग की है तो आपको दक्षिण-पूर्व दिशा में कार पार्किंग से बचना चाहिए. और यदि आपके पास कोई विकल्प ही न हो तो आपको दीवारों पर ग्रीन शेड से पेंट करा लेना चाहिए या कुछ हरे पौधे रखने चाहिए.

 
 
Don't Miss