मंथरा के बारे में ये बातें क्या आप जानते हैं?

Photos: पूर्वजन्म में गंधर्व स्त्री थी मंथरा, जानिए कैकेयी की प्रिय दासी के बारे में कुछ और ऐसी ही बातें

उसके पिता और अन्य सगे-संबंधियों को लगा कि शायद उसकी मृत्यु हो जाएगी. प्रसिद्ध चिकित्सकों से उसकी चिकित्सा करवाई गई. उपचार से वह मृत्यु से तो बच गई किंतु उसके शरीर के अन्य अंग काम करने लगे. उसकी रीढ़ की हड्डी सदा के लिए टेढ़ी हो गई. इस कारण से उसका नाम कूबड़ी मंथरा पड़ गया. शारीरिक दुर्गुण के कारण मंथरा आजीवन अविवाहित रही. जब कैकेयी का विवाह हो गया तो वह अपने पिता की अनुमति से कैकेयी की अंगरक्षिका बनकर उसके राजमहल में रहने लगी. इस प्रकार सारी व्यवस्था करके लोकसृष्टा ब्रह्मा जी ने मंथरा बनी हुई दुन्दुभी को जो-जो कार्य जिस विधि से करने थे, वे सब समझा दिए.

 
 
Don't Miss