- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- मंथरा के बारे में ये बातें क्या आप जानते हैं?

किसी समय बंद्धिमान और सुंदर थी मंथरा : कैकेय के राजा अश्वपति का एक भाई था जिसका नाम वृहदश्व था. उसकी एक बेटी थी जिसका नाम रेखा था. वह बचपन से ही कैकेयी की अच्छी सहेली थी. वह राजकन्या थी और बुद्धिमति थी. किंतु बाल्यावस्था में उसे एक बीमारी हो गई. इस बीमारी में उसका पूरा शरीर पसीने से तर हो जाता था. शरीर भींगने के साथ ही उसे बड़ी जोर की प्यास लगती थी. एक दिन प्यास से अत्यंत व्याकुल हो उसने इलायची, मिश्री और चंदन से बनी शरबत को पी लिया. उस शरबत के पीते ही वह त्रिदोष से ग्रस्त हो गई. उसके शरीर के सभी अंगों ने काम करना बंद कर दिया.
Don't Miss