मंथरा के बारे में ये बातें क्या आप जानते हैं?

Photos: पूर्वजन्म में गंधर्व स्त्री थी मंथरा, जानिए कैकेयी की प्रिय दासी के बारे में कुछ और ऐसी ही बातें

पूर्वजन्म में गंधर्व स्त्री थी मंथरा : जब दुष्ट रावण के अत्याचारों से धरा कांपने लगी तो ऋषि और देवता ब्रह्माजी के पास पहुंचे. देवताओं ने ब्रह्माजी से कहा कि आपके वरदान से ही रावण अवध्य हुआ है और अब संपूर्ण जगत को त्रास दे रहा है. अब आप ही इस दुष्ट से हमारी रक्षा कीजिए. तब ब्रह्माजी ने कहा कि उनके अनुरोध पर विष्णु भगवान श्रीराम रूप में धरती पर अवतार लेंगे और वे ही रावण का संहार करेंगे. तब ब्रह्मा जी ने देवराज इंद्र को समस्त देवताओं के संग मिलकर पृथ्वी पर जन्म लेने का आदेश देते हुए कहा कि तुम सब वानरों और रीछों की स्त्रियों से ऐसे वीर पुत्रों को उत्पन्न करो, जो इच्छाधारी और शक्तिशाली हों और भगवान श्रीराम की सहायता कर सकें. तब सभी देवता, गंधर्व और नाग अपने-अपने अंश से पृथ्वी पर जन्म लेने के संबंध में विचार-विमर्श करने लगे. उसी समय सभी देवताओं के सामने ही ब्रह्माजी ने दुन्दुभी नाम की एक गंधर्व स्त्री को बुलाया और उसे देवताओं का कार्य सिद्ध करने के लिए पृथ्वी पर जाने की आज्ञा दी.

 
 
Don't Miss