शराब में डूबते टीनएजर्स

 नववर्ष और क्रिसमस के जश्न में शराब में डूब जाते हैं टीनएजर्स

नए साल और क्रिसमस के अवसर पर 14 से 19 वर्ष के किशोर शराब का जमकर सेवन करते हैं और यही वजह है कि इस दौरान शराब की खपत तीन गुना तक बढ़ जाती है. वाणिज्य एवं उद्योग मंडल एसोचैम के ताजा सर्वेक्षण में यह निष्कर्ष सामने आया है. सर्वेक्षण के अनुसार दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, मुंबई, गोवा, बेंगलुरू, चंडीगढ़ आदि कई बड़े शहरों में यह चलन तेजी से बढ़ रहा है. इससे पहले वर्ष 1985 तक जहां 28 वर्ष की उम्र के युवा ही शराब को हाथ लगाते थे, अब यह उम्र घटकर 14 साल पर आ गई है यानी किशोरों में भी मौजमस्ती के लिए शराब का सेवन बढ़ रहा है. एसोचैम के ‘नववर्ष और क्रिसमस पर अल्कोहल खपत’ पर किए गए ताजा सर्वेक्षण के अनुसार वर्ष के दौरान जन्मदिन पार्टियों और सप्ताहांत की छुट्टियों के मुकाबले दिसम्बर और जनवरी के महीनों में शराब, बीयर और दूसरे मादक पेय पदार्थो की खपत कहीं ज्यादा हो जाती है.

 
 
Don't Miss