...जरा संभल कर खेलें होली

PICS: ...जरा संभल कर खेलें होली, रंग न छीन ले आंखों की रोशनी और चेहरे का नूर

प्रत्येक वर्ष लोग रंगों के त्योहार होली का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते हैं. होली में लोग जमकर रंग, गुलाल और अबीर खेलते हैं. लेकिन रंग खेलते हुए अगर थोड़ी सी लापरवाही हो जाए तो आपकी आंखों और त्वचा को काफी नुकसान हो सकता है. इसके होली में रंग जरूर खेलने चाहिए लेकिन संभल कर. डॉक्टरों के मुताबित होली के समय रंगों से हमारी आंखों को सबसे अधिक नुकसान पहुंच सकता है. गुलाल में ऐसे छोटे- छोटे कण मौजूद होते हैं, जो यदि आंखों में चले जाएं तो कर्निया को नुकसान पहुंचा सकते हैं. रासायनिक दानेदार रंगों से आंख में पहले घाव फिर अल्सर हो सकता है. इससे आंख की रोशनी जा सकती है. त्वचा में एलर्जी के कारण लाल चकत्ते, दाने और जलन की समस्या आ सकती है. होली पर गुब्बारों के इस्तेमाल से आंखों में अंदरूनी रक्तस्रव हो सकता है या किसी प्रकार की चोट भी लग सकती है.

 
 
Don't Miss