शिलांग यानी पूर्व का स्काटलैंड

 शिलांग यानी पूर्व का स्काटलैंड

देश के पूर्वोतर में बसा शिलांग समुद्रतल से 4990 फुट की ऊंचाई पर स्थित है. बेहद खूबसूरत शहर वर्तमान में मेघालय की राजधानी है. इसे ‘पूर्व का स्काटलैंड’ की संज्ञा से नवाजा गया है जो इसके नाम पर सही बैठता है. यह स्थान पर्यटकों की मनपसंद जगहों में से एक है. पहले शिलांग असम और बंगाल की ग्रीष्मकालीन राजधानी हुआ करती थी. विभाजन के बाद 1972 में यह मेघालय की राजधानी बना. वैसे 1864 तक यह एक छोटा-सा गांव था.

 
 
Don't Miss