शनिदेव ऐसे पहुंचे शिंगणापुर

PICS: शनिदेव ऐसे पहुंचे शिंगणापुर

शनि महाराज फिर उस रात उसी व्यक्ति के सपने में आये और बताया कि कोई मामा भांजा मिलकर मुझे उठाएं तो ही मैं उस स्थान से उठूंगा. मुझे उस बैलगाड़ी में बैठाकर लाना जिसमें लगे बैल भी मामा-भांजा हों. अगले दिन उस व्यक्ति ने जब यह बात बताई तब एक मामा भांजे ने मिलकर विग्रह को उठाया. बैलगाड़ी पर बिठाकर शनि महाराज को गांव में लाया गया और उस स्थान पर स्थापित किया जहां वर्तमान में शनि विग्रह मौजूद है. इस विग्रह की स्थापना के बाद इस गांव की समृद्धि और खुशहाली बढ़ने लगी. यह गांव शनि शिंगणापुर के नाम से मशहूर हो गया.

 
 
Don't Miss