क्यों रखते हैं करवाचौथ का व्रत, कैसे करें पूजा?

PICS: जानिए, क्यों रखते हैं करवाचौथ का व्रत और कैसे करें विधिवत पूजा

शादीशुदा महिलाओं के लिए करवाचौथ व्रत बहुत खास दिन होता है लेकिन इसे क्यों मनाते हैं और विधिवत कैसे रखा जाता है ये जानना भी उतना ही खास है. पौराणिकता की बात करें तो पति की सलामती और दीर्घायु के लिए इस दिन व्रत रखकर एक कथा पढ़ी जाती है. धार्मिक किताबों के मुताबिक शाकप्रस्थपुर वेदधर्मा ब्राह्मण की विवाहिता पुत्री वीरवती ने करवा चौथ का व्रत किया था. नियमानुसार उसे चंद्रोदय के बाद भोजन करना था, लेकिन उससे भूख नहीं सही गई और वह व्याकुल हो उठी. उसके भाइयों से अपनी बहन की व्याकुलता देखी नहीं गई और उन्होंने पीपल की आड़ में आतिशबाजी का सुंदर प्रकाश फैलाकर चंद्रोदय दिखा दिया और वीरवती को भोजन करा दिया. नतीजा यह हुआ कि उसका पति तत्काल अदृश्य हो गया. अधीर वीरवती ने बारह महीने तक प्रत्येक चतुर्थी को व्रत रखा और करवा चौथ के दिन उसकी तपस्या से उसका पति उसे फिर प्राप्त हो गया.

 
 
Don't Miss