अब लें, हार्ट अटैक की सटीक जानकारी

PHOTOS: अब लें, हार्ट अटैक की सटीक जानकारी

हृदय की धमनियों में जमे कैल्शियम की बदौलत हार्ट अटैक की सटीक आशंका व्यक्त की जा सकती है. आमतौर पर डॉक्टर बीपी और कोलेस्ट्रोल लेवल की जांच कर खून पतला करने की दवा देते हैं. विशेषज्ञों के अनुसार आर्ट अटैक की जांच करने का यह पारंपरिक तरीके बहुत सटीक नहीं हैं. इसके चलते कई लोग बेकार ही खून पतला करने की दवा ‘स्टेटीन’ का सेवन कर रहे हैं. यूरोपीयन हार्ट जर्नल में अमेरिका के बोस्टन के ब्रीघम एंड वीमेन हास्पिटल के हृदय विशेषज्ञ डॉ मिशेल सिल्वरमैन का शोध प्रकाशित हुआ है. हृदय की धमनियों में जमे कैल्शियम (कोरेनेरी आर्टरी कैल्शियम स्कोर) का स्कैन कर हार्ट अटैक की कहीं अधिक सटीक आशंका व्यक्त की जा सकती है. हृदय की धमनियों में कैल्शियम की परत चढ़ जाती है और धमनियां सख्त हो जाती हैं. स्कैन में धमनियों में अनेक रोएं से दिखाई देते हैं. इसके चलते हार्ट अटैक (हृदयाघात) की आशंका बढ़ जाती है.

 
 
Don't Miss