कहीं ग्रहदशा तो नहीं आपके अवसाद का कारण?

जानिए, कहीं ग्रहदशा तो नहीं आपके अवसाद का कारण

विकास की अंधाधुंध दौड़ ने इंसान को सुविधाभोगी तो बनाया है, लेकिन सुविधाओं को पाने की दिन-रात की आपाधापी ने उसे डिप्रेशन जैसा रोग भी दिया है. बूढ़े, जवान, यहां तक कि बच्चे भी डिप्रेशन के शिकार हो रहे हैं. आधुनिक जीवनशैली के अलावा क्या और भी कुछ कारण हैं डिप्रेशन के लिए जिम्मेदार. और क्या हैं इस मानसिक वायरस को डिलीट करने के उपाय. आइए, जानते हैं. आज लगभग हर दूसरा व्यक्ति महत्वाकांक्षाओं का बोझ लादे घूम रहा है, लेकिन सोचने की बात यह है कि क्या हर व्यक्ति डिप्रेशन का शिकार बन गया है. नहीं. डिप्रेशन का कारण भी हमारी कुंडली में ही विद्यमान है. यानि कि मानसिक तनाव या बेलगाम महत्वाकांक्षाओं का बोझ उन्हीं लोगों को तनाव देता है जिनकी ग्रहदशा ऐसी होती है. आपकी राशि का प्रथम भाव आपकी मानसिक शक्ति और सोच का प्रतिनिधित्व करता है. अगर इस भाव में कोई दूषित ग्रह बैठा है तो व्यक्ति डिप्रेशन का शिकार हो सकता है.

 
 
Don't Miss