Pics: कुफरी का प्राकृतिक सौन्दर्य

देखिए... कुफरी का प्राकृतिक सौन्दर्य

हिमाचल प्रदेश स्थित कुफरी को सर्दियों का हॉटेस्ट प्लेस कहा जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस दौरान पर्यटक अपने स्कीइंग गीयर्स के साथ यहां पहुंचते हैं और एक-दूसरे पर बर्फ के गोले फेंकने और स्नो मैन बनाने के लिए तैयार रहते हैं. इस दौरान आने वाले पर्यटकों के कोलाहल से यहां की पहाड़ियां जीवंत हो उठती हैं. स्की स्लोप्स से लोगों को उतरते देखना काफी रोमांचक होता है. कुफरी की सफेद भुरभुरी दुनिया में प्रवेश कर आप भी बर्फ के साम्राज्य का आनंद ले सकते हैं. हिमाचल प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में स्थित कुफरी शिमला से मात्र 22 किमी. दूर है. कुफरी अपने ट्रेकिंग और हाइकिंग रूट्स के कारण भी जाना जाता है. यह हिल रिसोर्ट समुद्र तल से 2,510 मी. की ऊंचाई पर स्थित है और विभिन्न आकर्षणों से भरपूर है. प्रत्येक वर्ष हजारों पर्यटक कुफरी पहुंचते हैं और एक बार यहां पहुंचने पर हमेशा के लिए यहीं बसना चाहते हैं.

 
 
Don't Miss