Mumbai यात्रियों के लिए सबसे मंहगा

PICS: मुंबई यात्रियों के लिए सबसे मंहगा शहर : ट्रिप एडवाइजर सर्वेक्षण

यह बात जारी सर्वेक्षण में कही गई है, यात्रा पोर्टल ट्रिपएडवाइजर के सालाना सर्वेक्षण में जून से अगस्त के दौरान तीन रात के लिए रूकने के लिहाज से लागत की तुलना की गई है. यह सर्वेक्षण दिल्ली, मुंबई, बेंगलूर, चेन्नई, पुणे, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता और चंडीगढ़ में दो लोगों के ठहरने के लिए लिहाज से किया गया है. इसमें तीन रात के लिए चार सितारा होटल, दोपहर और रात का खाना और टैक्सी का किराया शामिल है. मुंबई में तीन दिन की छुट्टी बिताने का खर्च कुल 39,956 रुपए रहा वहीं चंडीगढ़ में यह खर्च 21,849 रुपए रह जाता है. चेन्नई में बाहर खाने का खर्च सबसे ज्यादा 16,245 रुपये तक आंका गया जबकि चंडीगढ़ में यह सबसे कम 7,596 रुपये रहा है. चेन्नई के बाद कोलकाता और बैंगलूर का स्थान आता है.

 
 
Don't Miss