इस बार मकर संक्रांति 15 को

मकर संक्रांति पर्व का पुण्य काल 15 जनवरी को

एक बार फिर मकर संक्रांति पर्व तिथियों के तिकड़म में फंस गया है. पिछली बार की तरह इस बार भी पर्व का पुण्य काल 15 जनवरी को पड़ रहा है, लेकिन तारीखी संक्रांति 14 जनवरी को मनाया जाना तय माना जा रहा है, क्योंकि कुछ तीज-त्यौहार और पर्वों के साथ आंग्ल तारीखों का अटूट रिश्ता बंध चुका है. पंचांग की गणना के अलग तारीखी पर्व में रमना कोई नहीं भूलता है. इस बाबत ज्योतिषाचार्य ऋषि द्विवेदी ने बताया कि सूर्य उपासना का पर्व इस बार 15 जनवरी को मनाया जाएगा. भगवान भास्कर का धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश 14 जनवरी की रात 01:20 बजे होगा. पर्व का पुण्य काल सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने से 16 घंटे तक रहेगा और पुण्य काल में 15 जनवरी को मकर संक्रांति मनायी जाएगी.

 
 
Don't Miss