जानिए, देव दीपावली पर क्या करें?

PICS: देव दीपावली पर करें गंगा स्नान और दान, घर में आएगी सुख-सम्पत्ति

कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को कार्तिक पूर्णिमा (देव दीपावली) कहा जाता है. इसे आम बोलचाल की भाषा में कतकी भी कहते हैं. शास्त्रों में इस दिन स्नान-दान और मां गंगा को दीपों से श्रृंगार करने का विधान बताया गया है. चूंकि इस दिन महादेव जी ने त्रिपुरासुर नामक राक्षस का संहार किया था. इसलिए इसे ‘त्रिपुरी पूर्णिमा’ भी कहते हैं. शास्त्रों में कहा गया है कि इस दिन अगर कृतिका नक्षत्र हो तो यह ‘महाकार्तिकी’होती है. भरणी नक्षत्र होने पर विशेष फल मिलता है और रोहणी नक्षत्र होने पर इसका महत्व बहुत अधिक बढ़ जाता है. मान्यता है कि इस दिन स्नान, दान से निरोगी काया और सुख-सम्पत्ति की प्राप्ति होती है.

 
 
Don't Miss