कंस की कारागार में उत्पन्न हुई कन्या यहां हैं विराजमान

कैला देवी मंदिर: कंस की कारागार में उत्पन्न हुई कन्या यहां हैं विराजमान

दरअसल, लांगुरिया को कैला माता का परम भक्त माना जाता है. मां की मूर्ति के ठीक सामने एक हनुमान मंदिर है जो लंगुरिया के नाम से जाना जाता है. मंदिर के पीछे कालीसिल नदी बहती है. यह नदी काले पानी के कारण विशेष रूप से प्रसिद्ध है. दूर-दूर से आये श्रद्धालु नदी में स्नान करके ही माता के दर्शन के लिए जाते हैं. शारदीय और चैत्र नवरात्र में यहां विशेष पूजा-अर्चना होती है लेकिन यहां का मुख्य आकर्षण चैत्र नवरात्र में लगने वाला मेला है. इस दौरान लाखों भक्त मां की असीम कृपा प्राप्त करने यहां पहुंचते हैं. यहां आने वाले भक्त खासतौर से अपनी संतान के स्वास्थ्य की कामना करते हैं. कैला देवी मंदिर का इतिहास ईसा-पूर्व 1100 पुराना है. उस काल में यहां जादौन राजपूत शासन करते थे.

 
 
Don't Miss