पोंगल से जुड़ी ये रोचक बातें जानते हैं आप?

PICS: पोंगल से जुड़ी ये रोचक बातें जानते हैं आप?

तमिल भाषा में इस बधाई को ‘पोंगल बाथतुकल’ कहते हैं. तीसरे दिन ‘माट्टु पोंगल’ मनाया जाता है. ‘माट्टु’ का अर्थ होता है- पालतू पशु अर्थात गाय, बैल, भैंस आदि. पशुधन के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए किसान इस दिन पशुओं को नहला-धुला कर सींगों को रंग कर फूल-पत्तों से सजाते हैं, फिर पूजा-आरती करके पोंगल (खीर) खिलाया जाता है. शाम को पशुओं का जुलूस निकाला जाता है. ‘पोंगलो पोंगल’ चिल्लाते हुए बच्चे पूरे गांव में घूमते हैं. पोंगल पर्व की समाप्ति पर लोग एक-दूसरे को प्रीतिभोज पर आमंत्रित करते हैं.

 
 
Don't Miss