क्यों मनाते हैं लोहड़ी? जानिए, कहानी

क्यों मनाते हैं लोहड़ी? जानिए, कहानी

अच्छी फसल का संकेत मिल जाए तो किसानों के लिए इससे बड़ा जश्न और कोई नहीं होता. यह खुशी वह लोहड़ी में जाहिर करते हैं. इस पर्व के दौरान किसान यह कह कर सूर्य भगवान का आभार व्यक्त करते हैं कि उनकी गर्मी से अच्छी फसल हुई. इसीलिए इस पर्व का संबंध सूर्य से माना जाता है. लोहड़ी जाड़े की विदाई का भी संकेत होता है. माना जाता है कि लोहड़ी के अगले दिन से सूर्य मकर राशि यानी उत्तरी गोलार्ध में प्रवेश करता है.

 
 
Don't Miss