सावन सोमवार: खुश करना है शिव को तो ऐसे करें पूजा

इस बार सावन के चारों सोमवार हैं फलदायी, खुश करना है शिव को तो ऐसे करें पूजा

अगर खुश करना है शिव को..: ज्योतिषाचार्य कुलदीप शास्त्री और हर्ष मिश्रा के अनुसार शास्त्रों में अनेक प्रकार के द्रव्य से शिवलिंग का अभिषेक करने का निर्देश दिया गया है. ऐसा करने से शिव अत्यंत प्रसन्न होते हैं. रोग नाश के लिए पुष्प युक्त जल सें, लक्ष्मी की प्राप्ति के लिए गन्ने का रस, मोक्ष प्राप्ति के लिए तीर्थ स्थान के जल से, संतान प्राप्ति के लिए दुग्ध मिश्रित जल से, भीषण ज्वर की समाप्ति के लिए ठंडे पानी की धारा से, वंश वृद्धि के लिए शिव सहस्त्रनाम का पाठ करते हुए निरंतर घी की धारा छोड़ें. मधुमेह के लिए दूध, शत्रुओं से मुक्ति के लिए सरसों, आरोग्य प्राप्ति के लिए घी और दीर्घायु के लिए गाय के दूध से शिवलिंग का अभिषेक करें.

 
 
Don't Miss